कांकेर। शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा में डीपीएड एवं बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए साक्षात्कार 8 जनवरी 2021 से लिया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में डीपीएड एवं बीपीएड में प्रवेश हेतु साक्षात्कार 28 से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया था, जिसे कोविड-19 के प्रभावी होने के कारण आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया गया था। कोविड-19 के संबंध में केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाइड-लाईन का पालन करते हुए चयन के लिए 8 जनवरी को स्वाध्यायी महिला, 09 जनवरी को स्वाध्यायी पुरूष, 10 जनवरी को विभागीय महिला और 11 जनवरी को विभागीय पुरूष का साक्षात्कार एवं प्रायोगिक क्रियाकलाप निर्धारित किया गया है।