रानीतराई डीडाभाठा सोसायटी में बारदाना की कमी से धान खरीदी बंद

धनराज साहू की रिपोर्ट

रानितराई। पाटन क्षेेेत्र के सोसायटियों ने बारदाना के कमी से धान खरीदी बन्द हो रहा है ।दक्षिण पाटन के डीडाभाठा रानीतराई सोसायटी में 31 दिसम्बर गुरुवार को खरीदी बन्द हो रही है कारण बारदाना की कमी व प्रशासन द्वारा बारदाना की आपूर्ति नही करना बताया जा रहा । 31 दिसम्बर गुरुवार को रानीतराई व डीघारी ग्राम का धन खरीदी का टोकन था लेकिन बारदाना नकाही होने से किसानों को धन लाने से मना किया जा रहा । रानी तराई सोसायटी सहित अंचल के निपानी ,कुर्मिगुण्डारा ,जामगांव आर , बोरिद ,व अन्य सोसायटियो में भी बारदाना की कमी है । कही कही बारदाना एक दो दिनों की खरीदी के लिए ही बारदाना बचा है और समय रहते बारदाना नही पहुचने पर इन सोसाइटी में भी खरीदी बन्द हो सकती है किसान कामता ठाकुर ने बताया कि बड़ी मसक्कत व इंतजार के बाद धान बेचने टोकन गुरुवार का मिला था लेकिन अब बारदाना की कमी व बारदाना नहीं होने की बात कह धान लेने से मना कर रहे जिससे हम किसान परेशान व चिंतित है शासन द्वारा धान खरीदी के नाम से परेशान किया जा रहा है ।
रानीतराई (डीडाभाठा ) समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक बारदाना नही आ पाया है जिसके कारण किसानों का धन खरीदी रोकना पढ़ रहा है जैसे ही बारदाना की सप्लाई होगी खरीदी पुनः सुचारू रूप से जारी रहेगी किसान परेशान न हो वही शासन के आदेश के आधार पर किसानों के बारदाना में धन खरीदा जाएगा।
खोमेश वर्मा जामगांव आर समिति प्रबंधक – हमारे सोसायटी में 31 तारीख गुरुवार केे खरीदी लायक बारदाना है इसके बाद बारदाना के आपूर्ति नही होने से शुक्रवार से धान खरीदी बंद होने की स्थिति में रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *