पाटन—शिवोम् विद्यापीठ के सांकरा (सीबीएसई), रायपुरा और चांगोराभाटा तीनों संस्थाओं में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्चुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन 27th से 30th दिसंबर तक सफलतापूर्वक किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया।
विद्यालय के संस्थापक श्री अवधेश शर्मा जी के प्रेरणा से जिनका मानना है कि यह महामारी ने हमंल अपने घरों के अंदर रहने में मजबूर कर दिया है मगर इससे हमारे उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने से बच्चों की खेलकूद गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद हो गई थीं, ऐसे में बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों को जोड़े रखने के लिए स्कूलों की ओर से वर्चुअल स्पोर्ट्स डे आयोजित करने का निर्णय लिया।
वर्चुअल स्पोर्ट्स में विद्यालय के पीटीआई श्री लाल निषाद ने होपिंग, बाउंसिंग, स्ट्रैचिंग, जंपिंग जैक,शोल्डर स्ट्रेचिंग आदि मनोरंजक खेलों की विभिन्न गतिविधियां करवाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन बच्चों और इनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया – समृद्धि शर्मा, नंदिनी राय, ऐश्वर्या वर्मा, कनिका गुप्ता, आरना कौशिक, लक्ष्य वर्मा, अनन्या साहू, जय लोखटिया, आयुषी दुबे, दिशा थारवानी, साहिल थारवानी, सैम थारवानी, साहिल सिंह, अंकिता झा, भावेश कु. धीवर, मानवी सोनवानी, उज्जवल राहंगडाले, भव्य नाग, डिम्पी देवांगन, तेजस साहू, अनन्य सिंह क्षत्री, इशानी जैतवार, दिव्यांश करवाड़े, शिवानी बिसेन, उदित सिन्हा, मोनिषा पटले, संजू निषाद, भूमिका साहू, अनामिका ताराम, वैशाली पारधी, दलजीत कौर, प्रणव देवांगन, अक्षय राहंगडाले, मानस पटले , ओम प्रकाश बोप्चे, निखिल बिसेन, कृष्णा सोनवाने, यामिनी देवांगन, वैशाली देवांगन, अमित बघेल, अशिता पटेल, श्वेता सिंह, मनीष कुमार साहू, वल्लरी चौधरी, ज्ञान वर्मा, मेघा जाधव, शानवी कुमारी, दिव्यांश वाघमारे, ईशान वर्मा, रौनक शर्मा, याच राहंगडाले, नोविता लिल्हारे, खुशबू बंसल, समृद्धि मिश्रा, गौरव पटेल, मंशी यादव, अनन्य पांडेय, रितिका शर्मा ।