पाटन। छत्तीसगढ़ की विधानसभा में बीते दिनों एनएमडीसी के नगरनार स्थित प्लांट को खरीदने का जो प्रस्ताव रखा वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एवं बस्तर इलाके के आदिवासी भाई बहनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हमेशा लोकहित एवं राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर कार्य किया है इसलिए आजादी के बाद देश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक रही है ! कांग्रेस के पूर्व वर्ती केंद्र सरकार ने आजादी के बाद बड़े-बड़े परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया है बांध रेलवे परियोजना एयरपोर्ट स्टील प्लांट अनुसंधान केंद्र शिक्षण संस्थाएं अस्पताल लेकिन आज भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार इन सब परियोजना को बेचने पर आमदा है ! क्या यही है भाजपा की राष्ट्रभक्ति ?
स्मरण हो की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ के बालको प्लांट एवं भिलाई के ऑक्सीजन प्लांट को बेचा था ! यह भाजपा के लिए कोई नई बात नहीं है? मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा ने सरकार के माध्यम से शराब बेचना शुरू किया था ! बड़े-बड़े सपने दिखाना यह भाजपा की पुरानी आदत है।