पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम घुघवा(क) में आज 30 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।जिसमें छग के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। सरपंच लोकेश साहू ने बताया कि 30 दिसम्बर को गांव में गुरुबाबा घासीदास जयंती, मंडई मिलन समारोह, भूमिपूजन व लोकार्पण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अध्यक्षता आशीष वर्मा (ओ एस डी) करेगे। विशेष अतिथि पाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा,उपाध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्रवंशी ,ब्लाक कांग्रेस पाटन के अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा ,जनपद सदस्य श्रीमती डाकेश्वरी धनकर , जनपद सदस्य उत्तरा सोनवानी होंगे।कार्यक्रम की सुरुआत संध्या 4 बजे झंडा रोहन से होगा।पंथी नृत्य 5 बजे इसके बाद अतिथियों द्वारा भूमिपूजन व लोकार्पण किया जायेगा। 10 बजे रात्रिकालिन कार्यक्रम जय भारत माता अमोल प्रभु छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी रनचिरई (बालोद) का कार्यक्रम होगा।