? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किमी दूर रायपुर देवभोग मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर जुगाड़ पुल के पास वाहन को साइड देते धान से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया जिससे सड़क किनारे धान का बोरा बिखर गया। मिली जानकारी के अनुसार धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 2999 देवभोग की ओर से मैनपुर की तरफ आ रहा था कि सिंगल रोड में वाहन को साइड देते समय सड़क किनारे पलट गया जहां ट्रक चालक व हेल्पर ने कुदकर अपनी जान बचायी है। मैनपुर ब्लॉक के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन से निवेदन है की मैनपुर से लेकर देवभोग अमलीपदर तक का टू लाइन रोड जल्द से जल्द बनवाने की कृपा करें इसमें किसी भी ट्रक हो या बस किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।