राजनांदगांव। योजना के तहत फार्म स्कूल के अंतर्गत वनराजा कुकुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम मोखला (सुरगी) राजनांदगांव में डेमोंस्ट्रेशन और ट्रेनिंग का प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ ममता मेश्राम , डॉ सौरभ पशुधन विकास विभाग से , डॉ नूतन रामटेके कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी, रिलायंस फाउंडेशन से मिथलेश साहू व ग्राम मोखला से महिला किसान उपस्थित थे।
डॉ ममता मेश्राम ने महिला को डेमों और ट्रेनिंग देते हुए बताया कि मुर्गी के उत्पाद को रंजकता, सवाद एवं उपयुक्तता के लिए पंसद किया जाता है लेकिन देशी मुर्गी की कम उत्पादकता होने के कारण इसके पालन में अत्यन्त लाभ है। इन बात को ध्यान में रखते हुए कुक्कुट परियोजना संचनालय हैदराबाद के द्वारा अधि क्षेत्रों फ्री रेज पालन के लिए वनराजा मुर्गी की प्रजाती विकसित की गई है।
साथ ही डॉ नूतन रामटेके ने मुर्गी में लगने वाले रोग के लक्षण व रोगथाम के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
साथ ही रिलायंस फाउंडेशन से मिथलेश साहू ने किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।