दुर्ग। कांग्रेस पार्टी के 136 वे स्थापना दिवस पर रविवार को दुर्ग जिला युवा काँग्रेस द्वारा नेहरूनगर स्थित चंदू लाल चंद्राकर अस्पताल में रक्तदान किया गया। साथ ही युवा कांग्रेसी संकल्पित हुए की मन समर्पित तन समर्पित यह जीवन समर्पित काँग्रेस पार्टी को। आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक इस सफर में काँग्रेस ने देश प्रेम ,निडरता,बगैर स्वार्थ,जनसेवा, भाईचारा, एकता और अखंडता जैसे मूल्यों के लिए ही संघर्ष किया है। आज हम संकल्पित है हमारी आखिरी सांस तक अपने पार्टी (काँग्रेस परिवार) के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह समर्पित रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में वैशाली नगर विधानसभा युवा काँग्रेस महासचिव अज्जू अहमद चौहान , प्रियांशु सिंह , सोशल मीडिया सयोंजक वैशाली विधानसभा भरत गिरी , कुणाल चुरनारकर , करण सिंह व अन्य मौजूद थे।