पाटन। क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र में शिकायत व समस्याओं की जानकारी मिलने पर दक्षिण पाटन के जन प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, रूपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी, ग्राम जामगांव आर, सुरपा, बेल्हारी, बटरेल, एवं ग्राम बोरिद, सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र सोसायटियों में जाकर निरक्षण करने, के साथ ही ख़रीदी केंद्र में किसानों भाइयो से चर्चा कर के समस्याओं का निदान किया साथ ही समिति प्रबन्धकों व खरीदी के केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया, प्रमुख रूप से, अमित अग्रवाल, भेष कुमार आठे, कुंदन सिन्हा, रिखी नारंग, डा डागेश साहू, पोषण साहू, डेविड चन्द्राकर, राजा चंद्राकर, दुष्यंत साहू, प्रकाश साहू, सहित इस अवसर पर किसान भाई गण, ग्रामीण कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।