भिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग नितिन राऊत द्वारा राजेंद्र कारवाड़े को छत्तीसगढ़ प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग नियुक्ति किया गया है। राजेन्द्र कावड़े की नियुक्ति पर उन्हें सुप्रिय तेंदुलकर प्रदेश समन्वयक (छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग), बालाराम कॉलते, राजेंद्र खूटेल सहित अन्य ने बधाई दिया है।