देवभोग क्षेत्र : निष्टिगुडा में क्रिकेट आयोजन का हुआ समापन

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

देवभोग से 10 किलोमीटर दूर ग्राम निष्टिगुडा में रविवार को स्थानीय युवाओ द्वारा आयोजित टेनीस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, ग्राम प्रमुख टीकम सिंह सोनवानी सरपंच, गौरीशंकर नायक उपसरपंच, झाकर डमरू नेताम,प्रमुख रुप से उपस्थित रहे l

क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच रॉयल किंग (डंडामुंडा) और महाकाल इलेवन (राजिम) के बीच खेला गया l जहां रोमांचक मुकाबलॆ मे गरियाबंद जिले के राजिम की टीम ने ओड़िशा डंडामुड़ा को मात देते हुये चैम्पियन ट्राफ़ी पर कब्जा किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि नेहा सिंघल व ग्राम निष्टिगुडा के सरपंच टीकम सिंह सोनवानी ने युवा खिलाड़ीयो को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं देते हुये सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दिये l पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियो ने प्रथम पुरस्कार विजेता राजिम को 21 हजार रुपये एवं शील्ड साथ ही द्वितीय पुरस्कार उपविजेता डंडामुड़ा को 11 हजार रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया l मुख्य अतिथि नेहा सिंघल ने खिलाड़ीयो को सबोधित करते हुये कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौर मे अंचल के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये कड़ी मेहनत, लगन और खेल भावना के साथ उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया है l जो काफ़ी सराहनीय है निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षॆत्र प्रतिभाओ की कमी नही है l जरुरत उन्हे सही अवसर मिलने का है l इस अवसर पर सरपंच टीकम सिंह सोनवानी ने कहा क्षॆत्र मे क्रिकेट व अन्य खेलकुद प्रतियोगिता के प्रति युवाओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है l यहा खिलाड़ी दुर-दुर तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं l अतिथियो ने क्रिकेट प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मेन ओफ़ द सिरिज, मेन आफ़ द मैच, बेस्ट बालर, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट कीपर पुरस्कार सहित खिलाड़ीयो को मेडल पहनाकर हौसला बढाया इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल, ग्राम निष्टिगुडा सरपंच टीकम सिंह सोनवानी, उपसरपंच गौरीशंकर नायक, आयोजक समिति (हीरा क्रिकेट कल्ब) अध्यक्ष गोपबंधू साहू, उपाध्यक्ष शैलेश नायक, सचिव हितेंद्र साहू, समिति के सदस्य एवं सभी वार्ड पंच,ग्रामीण व टिम सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *