पाटन। आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज द्वारा 27 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस आदिवासी भवन इंदिरा नगर पाटन में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय शिशुपाल सोरी संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर विधानसभा, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव एवं विधायक मानपुर मोहला, विशेष अतिथि के रुप में आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, माननीय श्रीमती रत्ना ठाकुर जनपद पंचायत पाटन, गुलाब ठाकुर सभापति जनपद पंचायत पाटन के आतिथ्य में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि शिशुपाल सोरी, इंद्रशाह मंडावी, ने सभा भी सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि OSD श्री आशीष वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम पाटन की इस पावन भूमि में शहीद वीर नारायण सिंह त्याग तपस्या बलिदान का याद करते हुए हम शहादत दिवस मना रहे हैं शहीद वीर नारायण सिंह देश की आजादी से पहले मानसिक और सामाजिक तौर पर स्वतंत्रता चाहते थे। शहीद वीर नारायण सामाजिक परिवर्तन के पक्षधर थे। उन्होंने उस समय के तात्कालिक स्थिती में सामाजिक गुलामी के विरुद्ध जंग छेड़ी थी, शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता, शहीद वीर नारायण सिंह ने ही क्रांतिकारी नेतृत्व का सूत्रपात किया था, उन्होंने अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों द्वारा बस्तियों में आग के तांडव तथा यह घटना को देखकर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था, उसके बाद, जमींदारों ने गोदाम लूटने और अंग्रेजों के विरुद्ध जंग छेड़ने के आरोप में रायपुर के जय स्तंभ चौक पर फांसी पर लटका दिया था, सिर्फ आदिवासी समाज भी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का हर समाज शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को प्रणाम करता है, OSD आशीष वर्मा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की,और यह पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि शहीद वीर नारायण सिंह जी को शत शत नमन करती है, इस पावन दिवस पर समाजिक साथियों को ऐसे कार्यक्रम नित करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही समाज के मांगो पर विचार रखते हुए कहा कि हरेक समस्या का, हर एक मांग का प्रथमिकता में रखकर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराकर, उनके संज्ञान में लाकर, हर एक समस्याओं का निदान करने के संबंध में, समाजिक लोगो को उभारने में हर तरह से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया, सभी समाजिक बंधुओं को राजेश ठाकुर सहित समाजिक बंधुओ ऐसे कार्यो के आयोजन के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर क्षेत्रवासी आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के पदाधिकारी गणो में, पाटन विधानसभा आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य पाटन एवं वर्तमान अध्यक्ष केंद्रीय गोड़ समाज दुर्ग पाटन राज, के माध्यम से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से, उपाध्यक्ष चतुर सिंह ठाकुर, कमलेश नेताम आदिवासी ध्रुव समाज पाटन के संरक्षक, सामाजिक सचिव महेंद्र ठाकुर, समाजिक महामंत्री हेमराज मंडावी, जगदीश ठाकुर, अनिल ठाकुर, रमेश मंडावी, हरप्रसाद नेताम, त्रिलोक ठाकुर, अविनाश नेताम, योगेंद्र ठाकुर, महिला प्रभारी श्रीमति अरुणा ठाकुर, परस ठाकुर, कल्याण ठाकुर, किशन नेताम, बसन्त ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बल्ला ठाकुर, योगेश नेताम, रंजीत ठाकुर, सहित हजारों के संख्या में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के लोग उपस्थित थे।