? जिला रिपोर्टर कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में एक बार फिर दस्तक दी चोरों ने ग्राम मुरमुरा निवासी बिजेंद्र साहु मुरमुरा के दुकान से शुक्रवार रात 30 हजार की फैंसी समान सातिर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। चश्मा खिलौने आदि प्रकार की फैंसी समानों को दुकान की पिछे तरफ़ से फैंसी समानों को पार कर लिया गया।
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में सी सी कैमरा लगाया गया वह नाम मात्र है वह कैमरा चालू हालत में नहीं है।पिछले साल भी बहुत से फैंसी दुकानों में सातिर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत फिगेशवर थाना में किया गया था।
पुलिस प्रशासन सातिर चोरों को ढूंढने में विफल रहा है जिससे घटारानी व्यापार वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अखिर कौन है चोर जो पुलिस प्रशासन उन चोरो को ढूंढने में नाकाम है जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ प्रशासन कृपया ध्यान देंवे जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें।