देवरीबंगला। अंचल में हल्बा आदिवासी समाज द्वारा 90 से अधिक ग्रामों में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय हलबा हलबी आदिवासी समाज महासभा बालोद के निर्देश पर खेरथा सर्किल के गाँवो में कलश यात्रा निकालकर समारोह का आयोजन किया गया शक्ति दिवस पर्व पर ग्राम सिरपुर में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वह जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर थी। उन्होंने समाज के लोगों से आवहान किया कि आदिवासी समाज नशा को छोड़ें, शिक्षा को अपनाएं। शिक्षित समाज ही आगे बढ़ता है।समाज को महिलाओं व युवाओं को आगे लाकर उन्हें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आदिवासी समाज के बच्चों में कुपोषण को लेकर जागरूकता लाने प्रयास करने का आह्वान किया। समारोह में कांतिभूषण साहू,शिवराम यदु उपस्थित थे। ग्राम फरदफोङ में शक्ति दिवस पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम कुमार गांवरे ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठित समाज ही विकास में आगे बढ़ता है। इस अवसर पर शारदा भुआरय, सरपंच किरण लोनहारे, भावना नायक, संतराम सुधाकर, अमरलाल, पार्वती नायक, संतराम पिस्ता, संतराम तारम , भुनेश्वरी ठाकुर सहित पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे।
इन गांव में हुआ :- आयोजन खेरथा सर्किल के ग्राम सुरेगांव, भुरकाभाट,भंडेरा, भेड़ी(सु), देवरीबंगला, सजारी, राणाखुजजी, राघघौनवागांव, मंनकी, पिंनकापार, झिटिया, नाहदा, भरदा (ट ), भीमकन्हार, मूङखुसरा, बुदेली,खपराभाट, खेरथा सहित 90 से अधिक गांवों में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें हलबा समाज के लोग उपस्थित थे। शक्ति दिवस पर्व पर खेलकूद का आयोजन कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।