भिलाई। रिसाली नगर निगम के प्रथम स्थापना दिवस पर सदभावना दौड़ एवं छत्तीसगढ़ ओपन टग ऑफ वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि हैवी ट्रांसपोर्ट के संचालक इंद्रजीत सिंह जी (छोटु )का स्वागत एवं सम्मान एल्डरमैन अनूप डे एवं विशाल बोरकर ने किया एवं बच्चों को प्राइस वितरण भी किया गया कार्यक्रम में अन्य अतिथि गण मलकीत सिंह ,नितिन जी कुशाल भट्ट यशदीप सिंह एवं सोम सिंह उपस्थित रहे।