भिलाई नगर। 27 दिसंबर आजाद मोहल्ला कैंप एक में रात्रि 1:30 बजे डीजे बजाने से रोकने पहुंचे प्रधान आरक्षक को पीटने वाले तीन आरोपियों में से एक को वैशाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है फरार दो आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि 25 26 दिसंबर की दरमियानी को आजाद मोहल्ला कैंप 1में डायल 112 के चालक मंटू साव को सूचना मिली थी कि रात्रि 1 के करीब चैता मैदान में कुछ युवक शराब के नशे में डीजे बजा रहे हैं इस पर से 112 के चालक ने प्रधान आरक्षक और सर्वेश पांडे को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचा । जहां पर गोलू उर्फ सूरज उम्र 19 वर्ष सा. वृन्दा नगर केम्प 01 का रहने वाला व्यक्ति एवं दो अन्य व्यक्ति शराब के नशे मे धुत थे। रात्रि का 01.00 युवकों को रोककर पूछताछ किया गया जिसमे सूरज उर्फ गोलू नामक व्यक्ति चालक मन्टू साव को डराने धमकाने लगे एवं चालक गाडी तेज कर घटनास्थल से फरार हो गया। इस पर अकेले आ रहे प्रधान आरक्षक सर्वेश पांडे को गोलू उर्फ सूरज नामक व्यक्ति कडा पहना था एवं उसके दो साथी ने घेर लिया। इनके साथ का लडका जवाहर नगर वाला बीच बचाव कर रहा था जो अपना नाम राहूल सिंह बताया। इसके बाद तीनो ने प्रधान आरक्षक को अकेला घेर कर पीछे से कडा से सिर पर वार किया। सिर मे गहरी चोट आयी है बाद वैशाली नगर एवं छावनी पेट्रोलिंग को बुलाया गया पुलिस को आता देख युवक भाग गए। प्रधान आरक्षक ने वैशाली नगर थाना आकर गोलू उर्फ सूरज एवं उसके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 186 323 34 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गोलू और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है