पाटन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत ग्राम पंचायत के चुनाव में विकासखंड की लगभग 16 पंच वार्ड में बराबरी की स्थिति है। ऐसे में जनपद पंचायत में लॉटरी निकाल करके इनका फैसला किया जाएगा । जनपद पंचायत के सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष साहू ने बताया कि आज शनिवार को कापसी एव पन्दर पंचायत के दो वार्ड का लाटरी सिस्टम से निर्णय किया गया बचत 14 वार्ड रविवार को 12 बजे जनपद पंचायत में लाटरी सिस्टम से निर्णय किया जावेगा।