कांकेर। जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर चन्दन कुमार ने मनरेगा के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखण्डवार मनरेगा के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य जैसे- मुर्गी शेड, गाय का पक्का शेड, गौठान निर्माण कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्य में कमजोर वर्ग, गरीब परिवार के व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करायें। पेंशन योजना के तहत विधवा, परित्यक्ता जैसे व्यक्तियों को आवेदन करने पर स्वीकृत कराने के लिए निर्देशित किये। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्तियों का भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण कार्य, मुर्गी शेड निर्माण, गाय का पक्का शेड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उद्यान, रेशम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण कराने निर्देश दिये। नवीन ग्राम पंचायत भवन, पीडीएस भवन, धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण कार्यो का समीक्षा किया। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं है, उनका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र स्वीकृृति करायें तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्माण कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र एक ऐसा भवन है, जिसमें बच्चों का मानसिक विकास के लिए अनुकूल स्थान है। मनरेगा के मजदूरी भुगतान नियमित रूप से करें ताकि मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में बनाये जा रहे निर्माण कार्यांे को नियमित रूप से निरीक्षण करें ताकि गुणवत्तायुक्त भवन बनाई जा सके।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जनपद सीईओ कांकेर डाॅ. कल्पना ध्रुव, भानुप्रतापपुर जी.एस ध्रुव, चारामा जी.एस. बढ़ाई, नरहरपुर के.एल. ध्रुव, दुर्गूकोंदल के.एल. फाफा, अंतागढ़ पी.के. गुप्ता, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.आर. वैष्णव, आरईएस पी.एस. सुधाकर, सहायक संचालक उद्यान व्ही.के. गौतम सहित सब इंजीनियर उपस्थित थे।