पाटन.पाटन जनपद पंचायत के चार जिला पंचायत सदस्यों में से 2 भाजपा के 2 कांग्रेस समर्थित सदस्य चुनाव में विजयी होने की खबर है । अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नही हुई है लेकिन मतदान बूथों से मिली रुझान के हिसाब से जिला पंचायत क्रमांक 10 से बहुत ही कड़े मुकाबले में भाजपा समर्थित मोनू(मोरध्वज)साहू ने कांग्रेस समर्थित संजय यदु को 92 मतों से पराजित किया इस सीट के लिये भारी कसमकश रही इस सीट के परिणाम जानने के लिये लोग एक दूसरे को फोन लगाकर जानकारी ले रहे थे । जिला पंचायत क्रमांक 09 में जिला पंचायत में कांग्रेश की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष के शसक्त दावेदार जयश्री वर्मा को पाटन जनपद अध्यक्ष एव भाजपा समर्थित प्रत्यासी हर्षा लोकमनी चन्द्राकर से लगभग 6700 मतों से पराजित होना पड़ा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक11 से कांग्रेस समर्थित दुर्गा नेताम ने भाजपा समर्थित अरुणा ठाकुर को 3300 मतों से पराजित करने की खबर है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है यहां से कांग्रेस के अशोक साहू ने भाजपा के नारद साहू को लगभग 7700 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है।