भिलाई नगर । जामुन पुलिस के द्वारा कार में 38 किलोग्राम गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ा गया जप्त गांजे की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है।
जामुल पुलिस के मुताबिक आज सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 04 डीजे 6777 से नंदनी रोड से ग्राम ढोर की ओर गांजा ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर जामुल पुलिस के द्वारा भगवा चौक कुरूद के पास उक्त कार को रोककर तलाशी ली गयी। जिसमें आरोपी ओम प्रकाश साहू 40 वर्ष निवासी ग्राम ढोर के उक्त वाहन से 38 किलो गांजा जप्त किया गया। जामुल पुलिस द्वारा वाहन को भी जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि 38 किलो गांजा की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी ओमप्रकाश साहू के खिलाफ धारा 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।