पचपेड़ी में महिला जागृति शिविर का आयोजन हुआ…मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नया गणवेश वितरण किया

पाटन। महिला एवं विकास विभाग के अंतर्गत जामगांव एम परियोजना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में महिला जागृति शिविर का आयोजन 26 दिसम्बर को किया गया शिविर में बच्चो का अन्नप्रासन एव 4 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की गई महतारी जतन योजना के अंतर्गत दिनवार थाली का प्रदर्शन ,कार्यकर्ताओ एव सहायिकाओं को नया गणवेश का वितरण के साथ साथ बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ ,सहायिकाओं का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यधिकारी आशीष वर्मा थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,दुर्ग ग्रामीण कांग्रेश अध्यक्ष निर्मल कोसरे तथा विशेष अतिथि पाटन जनपद अध्यक्ष राम बाई सिन्हा ,नारधी सरपंच ललित सिन्हा पचपेड़ी सरपंच सुंदर लाल खरे विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वल्लन के पश्चात राज्य गीत से किया गया अतिथि आशीष वर्मा ने महिला एव बाल विकास के लिय राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओं का लाभ लेने कहा जिला उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि समाज का मूल आधार ही महिला एव बालक है । जिन्हें सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है कोरोना के भयावह स्थिति पर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो की स्वास्थ्य की सुरक्षा किया वह एक बहुत बड़ी सेवा है दुर्ग

ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री कोशरे ने कहा कि राज्य शासन ने छतीसगढ़ से कुपोषण को दूर भगाने का संकल्प लिया है । इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलता भी मिली है श्री कोशरे ने सभी कुपोषन को दूर भगाने एव सुपोषित छतीसगढ़ बनाने में सहयोग की अपील किया शिविर का संचालन पर्यवेक्षक सन्ध्या सिंह ने किया,,इस अवसर पर जनपद सदस्य डागेश्वरी धनकर ,पचपेड़ी सरपंच सुंदरलाल खरे ,दुर्गा यादव,भारती चंद्राकर,मीना चंद्राकर,सुलोचना चन्द्राकर के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *