धान खरीदी केन्द्र औधी में किया गया कोविड-19 जांच

पाटन। धान खरीदी केन्द्र औधी पंचायत मे किसानों, दैनिक मजदूर,सोसायटी के कर्मचारियों व हमालों का कोविड जांच किया गया। इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि जब तक वैक्सीन नही मास्क का उपयोग स्वयं करेंगे नियमित अवधि मे साबुन से हाथ धोएंगे ओर दो गज दूरी का पालन स्वयं करेंगे ओर लोगों को इसके लिए जागरूक करेगें । स्वास्थ्य विभाग पाटन भिलाई 3 सेक्टर के प्रभारी सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि वर्तमान समय में कृषक सोसायटी ओर धान खरीदी केंद्र मे जनवरी तक धान बेचने प्रतिदिन आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों मे कोरोना का संक्रमण ना फैले इसलिए प्रत्येक केंद्र के व्यवथापक ,कर्मचारियों, हमाल ओर दैनिक मजदूरों ओर किसान को कोविड से बचाने धान खरीदी केंद्रो पर कोविड जांच ओर बचाव ओर निदान जागरूकता अभियान चला रही है । आज औंधी केन्द्र मे 24 लोगों ने जांच कराई। जिसके परिणाम निगेटिव रहे है ।सभी को जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई है। इस अवसर पर श्रीमती ए दत्ता, कुमारी नीना चक्रवर्ती ,सैम्पल लेने पहुंचे आर एच ओ यशवंत साहू, गिरिश बंजारे ,श्रीमती कुमुद ठाकुर, श्रीमती डेहरीन यादव ,हरिओम चंदाकर, मनी राम यादव ,कृष्णा कुमार वर्मा,सनत कुर्रे सहित बडी संख्या मे किसानों ने जांच निदान ओर जागरुकता अभियान में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *