रेत परिवहन के वसूली करने का अधिकार किस आदेश के तहत सरपंच को…
क्या जिला खनिज विभाग और प्रशासन की संलिप्तता की ओर इशारा करता ग्राम पंचायत का सील लगा पर्ची।
रेत परिवहन के लिए काटा गया पर्ची सरपंच रेत परिवहन चला रहे हैं , शासन और प्रशासन के नाक के नीचे।
छत्तीसगढ़ राज्य मेंं अवैध रेत उत्खनन का अखबारों और सोशलमीडिया हर दिन नया मामला प्रकाश में आता है वहीं गरियाबंद के नये जिला प्रशासन के मुखिया समय सीमा के बैठक में अवैध रेत और मुरुम खनन परिवहन के लिए कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को बोलने पर भी कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। जिला मुख्यालय गरियाबंद के ग्राम पंचायत भुंजियामुड़ा के सरपंच के द्वारा बकायदा एक पर्ची छपवा कर दो सौ रुपये हर ट्रेक्टर से वसूली किया जा रहा है जिसका हिसाब किताब किसके पास है और किस अधिकार से वसूली किया जा रहा है यह तो जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और सरपंच ही बता सकते हैं। शासकीय योजनाओं और निजी कार्यों में चल रहे निर्माण कार्य पर रेत का परिवहन किया जा रहा है और 200 रुपये का प्रति ट्रेक्टर वसूली किया जा रहा है। जबकि यह वसूली बहुत दिनों से निरंतर जारी है । जबकि न कोई रेत खदान आबंटित है और ना ही वसूली के का अधिकार ।फिर भी रेत परिवहन का वसूली किया जा रहा है। आसपास के ट्रेक्टरों से वसूली किया गया है जो जाँच की से स्थिति स्पष्ट हो जायेगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों की सांठगांठ को नहीं नकारा जा सकता।
वर्तमान स्थिति में जिला प्रशासन के मुखिया हर समय सीमा बैठक में बार बार कठोर कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर रहे हैं मगर जिला प्रशासन चुप और सरपंच का वसूली जारी…रेत परिवहन ट्रेक्टर से पर ट्रीप 200 रुपये लेकर सरपंच ग्राम पंचायत भुंजियामुड़ा के द्वारा जारी कर वसूली करना अवैधानिक है इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकारी तंत्र का मिलीभगत संलिप्तता जाहिर है…
प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद