चोरी के स्प्रिंगलर, नोजल, टुल्लू पंप, सहित 2 आरोपी गिरफ्तार,, आरोपी ग्राम -खिलोरा ,रजकुड़ी के,,,,,,32000 रू. की सम्पत्ति बरामद,,,,

बेमेतरा। कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्रों में खेत में लगे हुए,सप्रिंगलर, नोजल,पाईप, पम्प, तार,मोटर पाइप की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री राजेश मिश्रा के द्वारा क्षेत्र में ऐसे कृत्य करने वालों को पकड़ने मुखबिर लगाए गए थे, कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम खिलोरा रजकुडी के युवक कुछ दिनों से रात्रि में ग्राम -ओटेबंद, ग्राम फरी की ओर लगातार रात्रि में घूम रहे हैं, व इन लोगों को स्प्रिंकलर पाइप ,नोजल व मोटर, तार रखे हुवे, ग्रामीणों के द्वारा संदिग्ध स्थिति में देखा गया है, जिस पर मामले को तस्दीक करने तत्काल टीम रवाना की गई, दोनों को पूछताछ करने पर , पहला युवक आरोपी- पूनम चौहान उर्फ बोसा पिता पिता युवराज चौहान रजकुड़ी, दूसरा,,, आरोपी पुनाराम साहू पिता गंगा राम साहू ग्राम खिलोरा को कड़ाई से पूछताछ किया गया दोनों ने रात्रि में 1 माह पूर्व, ग्राम ओटेबंद खेत से 12 स्प्रिंग्लर 10,000 रू.व एक टुल्लू पंप, केबल वायर 15000 रू. ग्राम फरी से स्वयं की मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सएल कीमत 7000 कुल कीमती 32000 रु., आरोपी द्वारा बताया गया टीवीएस एक्सएल वाहन में रखकर चोरी के सामान को बेचने के लिए लेकर आए हैं, गांव के पास नहर खेत के पास सामानों को छुपा कर रखे हैं ,व कुछ जगहों में छोटे-मोटे दुकानों के सामानों को भी चोरी करना स्वीकार किया, व कुछ औजार जो ताला तोड़ने ,पाइप, काटने में अपराध के समय उपयोग किया हुआ था, जिसे आरोपी द्वारा उपस्थित गवाहों के समक्ष सभी सामानों को बरामद कराया गया, आरोपियों द्वारा सामानों को रात्रि में चोरी करना स्वीकार करने पर, थाना बेमेतरा में अपराध धारा -379 भा.दं .सं. व 41(1+4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,,, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ,सउनि सुखनंदन सिंह ठाकुर ,आरक्षक संदीप साहू, आर. जितेन्द्र वर्मा, प्रवीण वर्मा शामिल रहे,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *