पाटन। विकासखण्ड पाटन में संचालित क्रेशरों में वेल्डिंग करने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले के साथ जारी है। जबकि क्षेत्र में उपभोक्ताओ को रसोई गैस की सप्लाई जिन एजेंसियों के द्वारा किया जाता है उनके पास रसोई गैस की किल्लत बनी है तो दूसरी और गैस का दुरुपयोग किया जा रहा है। गौरतलब हो कि रसोई गैस का उपयोग वेल्डिंग के लिये उपयोग नही किया जा सकता। लेकिन क्रेशर संचालकों द्वारा बाकी नियमो की तरह इसे भी ताक में रखकर काम करवाया जा रहा है।