सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम- सनडबरी में दस दिवसीय शीतकालीन सत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर। ब्लाक के ग्राम सनडबरी (पतोरादादर)समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजन किया गया हाथबाय और गिधनी ( छुरा) के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें- हाथबाय (प्रथम) और गिधनी ( दितीय) रही समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में – युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव जी, कार्यक्रम कि अध्यक्षता- सरपंच ग्राम पंचायत पतोरादादर – श्रीमती दसरी भाई नेताम, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच छबीलाल पटेल,RHO गणेश देवांगन ,ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम,ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नु यादव, ग्राम अध्यक्ष मरदाकला बलिराम नेताम,ग्राम के वरिष्ठ- कृष्णा पटेल,पितामबर पटेल,चैत राम पटेल,धुबलेशवर पटेल,दुरजो पटेल,नामो नेताम ,आयोजक समिति के अध्यक्ष – बंशी राम पटेल, उपाध्यक्ष लायबानो पटेल, कोषाध्यक्ष हिरालाल पटेल, उपकोषाध्यक्ष सेवक राम पटेल, सचिव टीकम पटेल, विशेष सहयोग- गणेश देवांगन, नरसिंह पटेल,डिगेशवर पटेल,नामो नेताम, कृष्णा पटेल, चम्पेश्वर पटेल, बालाराम पटेल, घनश्याम पटेल, ईश्वर सिंह पटेल,टिकम पटेल,गौतम मरकाम,हिरालाल पटेल,शेषकुमार पटेल,हिरन पटेल और बड़ी संख्या में ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियो ने अपनी उपस्थिति देकर समापन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *