रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष श्मोतीलाल वोरा के निधन पर पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की मोती लाल वोरा जी हम कांग्रेसजन परिवार के मुखिया के रूप में रहे हैं। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आधार स्तंभ थे कांग्रेसी विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित,एक जुझारू योद्धा व पार्टी के अनमोल रत्न थे।
उनका न होना हम सब के लिए व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।उनके अकस्मात निधन से हम सब दुखी हैं।
ईश्वर उनके परिवार जनों को इस असामयिक दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
मैं उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।