पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एव भूमिपूजन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मोदी जी किसान रहते तो उन्हें किसानों का दर्द पता रहता। आज किसानों को बिल के विरोध में 1 महीने से धरने पर बैठे है लेकिन केंद्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा राज्य सरकार की योजनाओं में ग्राम पतोरा अग्रणी है। यहां पर जो काम हो रहा है वह पूरे राज्य में मिशाल बन सकता है।
विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा राज्य सरकार की महत्वाकांछि योजना नरवा, गरवा, घुरूवा ,बाड़ी के द्वारा गांव आत्मनिर्भर बन सकता है।
राज्य सरकार के सफलतम 2 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। स्वागत भाषण सरपंच अंजीता साहू ने दिया। मांग पत्र का वाचन गोपेश साहू ने किया जिसमे बिहान बाजार, मुख्य सड़क से हनुमान मंदिर तक सड़क संधारण की मांग रखी। मंच संचालन राजीव साहू आभार प्रदर्शन टीकाराम देवांगन ने किया।
इन कार्यों की मिली सौगात
सेन समाज सामुदायिक भवन, गौठान में दो बिहान दुकान,गौठान में सीमेंटीकरण, वर्मी निर्माण,अगरबत्ती निर्माण केंद्र,मुर्गी दाना निर्माण केंद्र, दो जगह ओपन जीम,दो जगह गार्डन निर्माण,देउरझाल बांध पार में स्ट्रीट लाइट,चारागाह में पौधरोपण,चारागाह समतलीकरण,चारागाह में स्प्रिंकलर,देवर झाल में नाली निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है।
युवा और बुजुर्गों का किया गया सम्मान
ग्राम पंचायत पतोरा द्वारा गाँव के एव आसपास के बुजुर्गों का सम्मान किया गया साथ ही कोरोना संक्रमन के दौरान गाँव मे पढ़ाई तुंहर द्वारा के अंतर्गत शिक्षा मित्रों का अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। योगिता देवांगन, योगेश्वरी साहू , ट्विंकल कुर्रे,सिमरन बारले,संजना,राजेश्वरी का सम्मान किया गया। साथ ही साथ कक्षा दसवी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच अंजीता साहू, गोपेश साहू,तनुजा साहू,प्रतिमा धरमगुड़ी,फत्तेलाल साहू, संतोष सोनवानी,टीकाराम देवांगन,पूरण साहू,नरेश श्रीवास सहित अन्य उपस्थित थे।