पाटन.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है। पंच से लेकर जनपद सदस्य बनने अभ्यर्थी रुचि ले रहे है। पंचायत चुनाव केे द्वितीय चरण में 31 जनवरी को मतदान होगा। पाटन क्षेत्र के 4 जिला पंचायत क्षेत्र भाजपा एव कांग्रेस के मध्य सीधा मुकाबला है। ग्राम पंचायत में सरपंच के 112 पद में से ग्राम खुड़मुड़ा अनुसूचित जनजाती के लिये आरक्षित है । लेकिन उक्त ग्राम से कोई नामांकन प्राप्त नही होने के कारण यहाँ का सरपंच पद रिक्त हो गया है । इस तरह सरपंच पद के लिए 111 पदों के लिये 511 अभ्यर्थी मैदान में है। पंच पद--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे नीचे स्तम्भ एव पंचायती राज के महत्वपूर्ण अंग पंच के 1766 पद में से 3 वार्ड के लिये नामांकन फार्म जमा नही हुआ इसके अलावा 520 वार्ड निर्विरोध हो गया है इस तरह अब 1243 में चुनाव होना है जिसके लिये 3029 अभ्यर्थी मैदान में है ग्राम पंचायत अमलेश्वर के वार्ड क्रमांक एक एव 12 में सबसे अधिक 8 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है। ग्राम पंचायत खुड़मुड़ा के वार्ड 6 में 6 उम्मीदवार खड़े है। जनपद सदस्य के लिये सबसे अधिक क्षेत्र क्रमांक 8,12 एव 17 में 5-5 उम्मीदवार है। 31 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतदान केंद्रों में मतगणना होगी।