दुर्ग.छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का दुर्ग जिले के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन छ ग शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलो से कराया गया है. इस अवसर छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बजट 2020 मे जनभागीदारी से सुझाव आमंत्रित करने की मुख्यमंत्री के पहल का स्वागत करते हुए संघ की ओर सुझाव मे स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर स्वास्थ्य विभाग का अलग वेतन आयोग गठन ओर स्वास्थ्य विभाग मे संविदा प्रथा समाप्त करने ओर जीवनदीप समिति के कर्मचारियों को नियमितकरण ओर आम जनता के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे डायलिसिस मशीन व सोनोग्राफी मशीन एंव ह्रदय रोग निदान के लिए विकास खंड स्तर पर ईसीजी मशीन व ईको मशीन देने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया है । साथ माह मे एक बार मुख्यमंत्री सियान स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजन की मांग भी रखी है। 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को छ ग राज्य मे पेंशन बहाली करने का बजट मे सुझाव दिया गया था। ऐ पहला कर्मचारी संगठन है जिसने कर्मचारियों की हितो के साथ आम जनता की सुविधाओं को बजट मे सम्मलित करने मांग रखी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैलेंडर विमोचन कर कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2020 मे सभी का ध्यान रखने का प्रयास होगा। आज कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ,जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल,संभागीय अध्यक्ष अजय नायक,संभागीय महामंत्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्रांतीय सचिव दीपक गायकवाड़, खिलावन चंदाकर, कुलेश्वर चंदाकर, देवेंद्र राजपूत, एम पंडैया, जी मोहन राव,प्रांतीय संयोजक बीईईटीओ बी एल वर्मा सहित बडी संख्या में पदाधिकारीगण मौजूद थे।