पाटन.जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 08 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी चंद्रवती दिलीप कुर्रे ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम महकाकला, परेवाडीह, छाटा, गोण्डपेंड्री, मुड़पार, महकाखुर्द में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। चंद्रवती कुर्रे ने मतदाताओं को अपने पांच साल के दौरान किये गए विकास कार्यो को जनता के बीच रख पीला मतपत्र में बरगद के पेड़ छाप में मुहर लगाकर अपना आशीर्वाद देने की अपील किया।