पाटन. आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सालय के किशोरी बालिकाओं के जागरूक करने के उद्देश्य से हाईस्कूल बटंग मे एक कार्यशाला का आयोजन बटंग आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ डॉ पार्वती कुर्रे द्वारा किशोरी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।डॉ पार्वती कुर्रे ने छात्राओ को किशोर अवस्था मे होने वाले परिवर्तन के बारे मे बताया श्रीमती डॉ कुर्रे ने कहा कि बच्चियां बाल्यावस्था से किशोरी अवस्था मे प्रवेश करती है। यह समय उनके लिए अहम होता है हार्मोनल परिवर्तन के कारण बच्चियां महत्वपूर्ण शारीरिक बदलाव के दौर से गुजरती है । इसी समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। तथा प्रोटीनयुक्त लौहयुक्त विटामिन से परिपूर्ण आहार संबंधी जानकारी दी तथा सेवन करने कहा।शतावरी मुलेठी और गिलोय के योग को रक्तवर्धक बताया तथा किशोरियों के विकास के लिए उपयोगी बताया। इस समय शाला के शिक्षिका एव छात्राएं के अलावा बबीता देवगडे, भारती वर्मा, गरिमा ताम्रकार, पूर्णिमा ठाकुर तथा अन्य उपस्थित थे।