पाटन. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर अपने चुनाव चिन्ह में मुहर लगाकर विजयी बनाने अपील कर रहे है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी जयश्री जवाहर वर्मा अपने चुनाव प्रचार में मतदाताओ से अपील करते हुये कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार किसान हितैसी भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ीया सरकार बनी है। नगरीय निकाय चुनाव में भी जनता ने भरपूर आशीर्वाद देकर कांग्रेस पार्टी की शहर सरकार बनाने में योगदान दिया है। ठीक उसी तरह अपने वोट के अधिकार का उपयोग कर गांव सरकार बनाने में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशियों को वोट देकर राज्य सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाने और अपने गाँव एवं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिये कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने अपील की।