पाटन. जिला पंचायत सदस्य पद के लिये क्षेत्र क्रमांक 09 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हर्षा लोकमनी चंद्राकर आज 28 जनवरी को सुबह 10 बजे महकाकला, 11 बजे परेवाडीह,-12 बजे महकाखुर्द,1 बजे पहंडोर, 2 बजे बेन्द्री 4 बजे घुघवा, 5 बजे करसा , 6 बजे पचपेड़ी मेंं जनसम्पर्क करेंगी। श्रीमती चंद्राकर को क्षेत्र के गांव गांव में सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। सांसद विजय बघेल ने सोमवार को ग्राम फुंडा में सभा लेकर विजयी बनाने की अपील किया।