पाटन.जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 9 से भाजपा अधिकृत प्रत्यासी श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने गुरुवार को जनसंपर्क ग्राम करगा, गभरा व पहंडोर का दौरा की। श्रीमतीं चन्द्राकर ने कहा इस चुनाव में मुझे मतदाता भाई- बहनों बुजुर्गों व युवा साथियो का काफी स्नेह मिल रहा है। मैने 5 साल तक जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रहते हुए उपलब्धि भरा काम किया है।जिसका गवाह गांव की जनता है। भाजपा की सरकार ने छग में 15 साल में विकास का एक अलग पैमाना गढ़ा था।लेकिन छग में कांग्रेस की सरकार आते ही विकास कार्य ठप्प हो गया है।श्रीमतीं चन्द्राकर ने 31 जनवरी की सुबह गुलाबी मत पत्र के क्रमांक 1 पर चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की आशीर्वाद स्वरूप अपना वोट देने की अपील की।