पाटन.पाटन विकास खंड के संकुल स्रोत केंद्र औंधी के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला नारधी के क्रीड़ा प्रांगण में आज 7 एवम 8 जनवरी को दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था । प्रथम दिवस प्राथमिक विभाग के बच्चों खेल हुआ जिसके अंतर्गत कबड्डी , खो खो , रेलेरेस , तथा व्यक्तिगत खेल जिसके अंतर्गत- 50मीटर , 100मीटर , 200 मीटर दौड़ , गोला फेंक , लम्बी कूद के साथ साथ लोक पारम्परिक खेल गेड़ी दौड़ , भौंरा खेल हुआ । वही द्वितीय दिवस पूर्व माध्यमिक विभाग का खेल संपन्न हुआ जिसमे 100, 200, 400 मीटर दौड़, गोला फेक, लम्बी कूद खो खो, कब्बड्डी , भौरा, गेड़ी दौड़ का खेल हुआ । संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल के अधीनस्थ 6 प्राथमिक एवं 4 पूर्व माध्यमिक शाला के प्रतिभागी बच्चे शामिल रहे. जिसमे माध्यमिक विभाग मे संकुल के शासकीय पूर्व माध्यमिक बटंग के बच्चों ने अपने प्रतिभा0 का लोहा मनवाते हुए पुरे संकुल मे प्रथम स्थान पर रहे, जिसमे सामूहिक खेलो मे खो खो बालक -बालिका दोनों वर्गों मे प्रथम तथा कब्बड्डी व रेलेरेस मे बालिका प्रथम स्थान पर रही, वही व्यक्तिगत खेलो मे बालक और बालिका दोनों वर्गों के 54 पुरस्कारों मे से 45 पुरस्कारों मे अपना कब्ज़ा जमाया. खेल मे बेहतरीन प्रर्दशन के लिए शाला के प्रधान पाठक ब्रह्मानन्द नायक, शिक्षक लोमन सिंह साहू, श्रीमती भुवनेश्वरी चंद्राकर ने बच्चों को बधाई दिये. पुरस्कार वितरण मे हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सिंह सर, संकुल समन्वयक कुशल निर्मलकर सहित संकुल के सभी शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे.अतिथियों ने शांति व सफलता पूर्वक संचालन के लिए सभी शिक्षकों की सराहना किये. संचालन कृष्ण कुमार शर्मा ने किया.