ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका की सेवानिवृत्त पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा मे सम्मान समारोह आयोजित

दुर्ग.सेवाकाल मे लगन निष्ठा ओर मेहनत से कार्य करने वाली श्रीमती गीता शर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका (ए.एन.एम.) की सेवानिवृत्त पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डा सी बी एस बंजारे, पुर्व बी एम ओ डा ज्योतिधुव् महिला रोग विशेषज्ञ डा विनीता धुर्वे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ ।अतिथियों ने श्रीमती गीता शर्मा के कर्मठता ईमानदारी ओर लगन को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी लोगों को ऐसे आचरण ,व्यवहार ओर कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता है सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है सभी शासकीय कर्मचारियों को अध्दवार्षिक आयु पुरी करने पर एक दिन रिटायर्ड होना है नवीन पदस्थापना मे आऐ कर्मचारियों को गीता शर्मा सिस्टर से सीखने की जरूरत है इस अवसर पर उनका नागपुर के सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने शाल फलो की टोकरी व प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया जिसमें श्रीमती गीता शर्मा को लाइफ टाईम आर्वड से सम्मानित कर विदाई दी गई कार्यक्रम मे सहायक चिकित्सा अधिकारी रेणुका कशयफ,फार्मासिस्ट दिलीप कुमार गजभिए, सुपरवाइजर ईशवर लाल अग्रवाल, व्ही राम चंद्र मूर्ति, नरेंद्र साहू,राजेंद्र साहू,चोवाराम कंवर,आशीष मरकाम, रोशन सिंह संगीता देशमुख, योगिता वर्मा,सविता ताम्रकार, अनूपमा सिंह, रानीलता धीवर,पुष्पा साहू,जामवती साहू,सारिका वर्मा,मंटोका देवागंन, कुंती सागर ,शांती मेहता ,राजेंद्र मिश्रा,नंदकिशोर साहू.विजय यादव,चंद्र शेखर बंसोड,कविता भगत,राजेंद्र दीवान,भारती उपाधयया,निकुंम बीईईटीओ विक्राम रामटेके,भगत राम भूआर्य उपस्थित थे कार्यक्रम मे विभाग के विभिन्न क्षेत्रों मे उतकृष्ट सेवा करने वाले कर्मचारियों को अर्वाड देकर पुरूस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन दिलीप गजभिए ओर आभार प्रदर्शन सैय्यद असलम द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *