पाटन. विशेष टीकाकरण क्या है इसके आयोजन की क्यों जरूरत पडती है क्या नियमित टीकाकरण के बावजूद इसको क्यों आयोजित किया जाना है इस संदर्भ में पहले टीकाकरण को समझना अवशयक है मां के गर्भवास्था से लेकर नवजात को जन्म देने के बाद उसके सम्पूर्ण टीके लगने को पूर्ण टीकाकरण माना जाता है । इस दौरान यदि कोई टीका छुट जाऐ वहां पूण टीकाकरण मे सम्मिलित नही होता है । टीकाकरण होने के बावजूद बच्चे अथवा गर्भवती माता टीके लगाने से छुट कैसे जाती है। इसका कारण घुमंतू परिवार, जैसे डेरा वाले, रोजगार कमाने अलग अलग शहर,राज्यो मे जाने वाले परिवार, अशिक्षा, धार्मिक परम्परा बाधा, वंनाचल,ओर दुरगामी क्षेत्र,ईटा भट्टो मे कार्य करने वाले परिवार, पंहुच विहीन क्षेत्रों मे रहने वाले परिवार। अधिकंश घुमतू परिवार में अशिक्षा ओर जागरूकता नहीं होने के कारण,जिन क्षेत्रों मे मजदूरी के लिए जाते वहां कहाँ पर टीकाकरण सत्र लगता हैं समय ओर दिन की जानकारी ना होना, धार्मिक मान्यता ओर अधंविश्वास को समय रहते दुर नही करने से इन सब के कारण विशेष टीकाकरण सत्र आयोजन की आवश्यकता होती है।





