जवान की मौत के बाद पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान

News24carate(वेब डेस्क).जम्मू में तैनात सेना के 29 वर्षीय जवान बजरंग भगत का पार्थिव शरीर 1 जनवरी को झारखंड में उनके गांव बहेराटोली पहुंचा। लेकिन उसके अंतिम संस्कार से पहले ही पत्नी मनीत उरांव ने कुएं में कूदकर जान दे दी। इसके बाद पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी और अंतिम संस्कार हुआ। दोनों की शादी 2 साल पहले ही हुई थी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, बजरंग की मौत 29 दिसंबर की रात बिस्तर से गिरने के कारण हुई थी।
मनीता की मौत के बाद उसके परिजन ने बजरंग की बहन और जीजा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि संतान नहीं होने पर ननद मनीता को ताना देते रहती थी, जिससे तंग आकर उसने जान दी है। बजरंग के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। पांच बहनों की शादी हो चुकी है। अब घर में उनकी बूढी मां है। बजरंग 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद रेजिमेंटल सेंटर नागपुर की यूनिट 17 में गार्ड के पद पर तैनात थे। करीब 3 माह पहले उनकी पोस्टिंग जम्मू में हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *