सेलूद शिक्षा एक्सप्रेस से निकला संदेश का पिटारा… सेलूद के बच्चों ने लिया संकल्प भारतीय डाक परंपरा को जीवंत रखने का

पाटन.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेलूद के बच्चों ने नए वर्ष का स्वागत नए अंदाज में किया बच्चों में नव वर्ष के लिए काफी वर्ष के लिए काफी उमंग और उत्साह देखने को मिलता है बच्चों के इसी उत्साह को शिक्षा से जोड़ते हुए सेलूद के शिक्षक मिलिन्द चन्द्रा ने बच्चों को भारत की छुपी हुई परंपरा का पुनः सृजन करने हेतु प्रोत्साहन दिया।सोशल मीडिया में व्हाट्सएप और फेसबुक के आ जाने से पत्राचार की प्रथा धीरे-धीरे लुप्त होते जा रही है जिसे जीवंत करने  बच्चों को अंतर्देशीय कार्ड पोस्टकार्ड तथा सामान्य पत्र व्यवहार की परंपरा को सिखाया गया । जिसमें बच्चों ने अपने लेखन कौशल से पत्र लिखा इस पत्र के साथ बच्चों ने हस्त निर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी बनाया तथा इन सभी पत्रों का वाचन किया। ग्रीटिंग कार्ड को बनाने की कला बच्चों ने समर कैम्प में हस्त कला शिक्षिका नीलू महिकवार से सीखी जिसमें कबाड़ से जुगाड़ की तकनीक पर बच्चों ने आकर्षक कार्ड बनाया।उक्त सभी पत्र सेलूद के सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, शिक्षा विभाग के ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर के अधिकारियों, कलेक्टर तथा सांसद, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को प्रेषित किया गया।


लेखन कौशल की इस परंपरा का निर्वहन बच्चों ने पिछले साल भी इसी अंदाज में किया था जिसमें अधिकांश गणमान्य का उत्तर पत्र व्यवहार के माध्यम से प्राप्त हुआ था। इसी उम्मीद में बच्चों ने पुनः अपने आसपास के शिक्षित समुदाय तथा अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है जिसमें अपनी भावनाओं को उन्होंने अपने पत्र में भी उजागर किया है। जिसमें बच्चो ने सभी को छलनी कुशलता बताते हुए उनके कुशलता की कामना की। बच्चो ने सभी को अपने विद्यालय भी आमंत्रित किया।

नव वर्ष के आगमन पर बच्चो ने केक काटकर तथा शिक्षको से आशीर्वाद लेकर नववर्ष को साथ मे मनाया। बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस भी संयुक्त रूप से मनाया गया। 31 दिसंबर तक की स्थिति में सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चो को कम्पास बॉक्स देकर प्रोत्साहित भी किया गया। बच्चो की इस खुशी को मनाने शाला परिवार समुदाय से राजू देवांगन,प्यारेलाल साहू,रूपेंद्र देवांगन,राजेश साहू,वीरेंद्र साहू,राकेश साहू, गिरिजा ठाकुर,रूपा देवांगन,वीरेंद्र चंद्राकर,विमला वर्ना,गिरजा शंकर साहू व संस्था प्रमुख मिलिन्द चन्द्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *