रायपुर .छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के द्वारा हर साल अपने कुलदेवी आराध्य देवी भक्त शिरोमणि राजिम माता की जयंती बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष भी प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में राजिम जन्मोत्सव सात जनवरी दिन सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने बताया कि भक्त माता राजिम के जन्मोत्सव पर प्रदेश भर के साहू समाज के लोग एक जगह एकत्रित होते हैं ।आगामी सात जनवरी को होने वाले राजिम जन्मोत्सव पर वृहद रूप से स्वास्थ्य शिविर के साथ मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
साहू ने आगे बताया कि माता राजिम भगवान विष्णु की अनन्य भक्त थी।भगवान के प्रति उनकी अटूटश्रद्धा ,प्रेम ,भक्ति ,विश्वास एवं पुण्य प्रताप से ही भगवान का नाम राजीम-लोचन एवं नगरी का नाम राजिम पड़ा।
उक्त अवसर पर समाज के द्वारा राजिम माता को याद करते हुए उनके बताए हुए आदर्शों एवं मार्गों में चलने का संकल्प लेते हुए सामाजिक समरसता एवं सेवा के साथ सामाजिक एकता का संदेश देंगे।
श्री साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अध्यक्षता अखिल भारतीय साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीर सागर के साथ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू साहू समाज के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता सांसद द्वय अरुण साव , चुन्नीलाल साहू, प्रदेश साहू संघ के संरक्षक विपिन साहू के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ,महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू , पूर्व मंत्री कृपाराम साहू ,रमशिला साहू , पूर्व सांसद चंदूलाल साहू , डॉक्टर लखन लाल साहू ,चंद्रशेखर साहू , दीपक ताराचंद साहू, विधायक दिलेश्वर साहू ,श्रीमती छन्नी साहू ,शकुंतला साहू ,रंजना साहू के साथ विशेष अतिथि के रूप में समाज के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक के साथ समाज के अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ,संरक्षक विपिन साहू ,महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ममता साहू ,प्रभारी महामंत्री प्रवीण साहू ,उपाध्यक्ष तुलसी साहू सरिता साहू ,के साथ युवा प्रकोष्ठ से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ,प्रदेश युवा प्रकोष्ठ संयोजक सुरजीत साहू, रायपुर संभाग संयोजक प्यारे लाल साहू के साथ प्रदेश के अन्य पदाधिकारी ,जिला साहू संघ, तहसील साहू संघ ,परीक्षेत्रीय साहू संघ एवं समाज के समस्त प्रकोष्ठ जुटे हुए हैं।