रानीतराई,,पोषण पख्वाड़ा परियोजना पाटन सेक्टर रानीतराई ग्राम पंचायत रानीतराई के आंगनवाड़ी मे मनाया जा रहा है जिसके तहत विद्यालयों मे जाकर बच्चो मे बढ़ रहे असमय मोटापे और बौनापन के बारे मे जानकारी दी गई, संतुलित आहार मे हरी सब्जियाँ, दाले, मौसमी फल, मिलेट्स के बारे मे बताया गया, पैकेट बंद खाने की अधिक उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई | जिसमे सरपंच के अलावा विद्यालय के प्रधान पाठक अशोक बंछोर,खेमलाल देवांगन व्याख्याता, रूपेंद्र वर्मा शिक्षक,विद्यार्थीयों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता भोजा टिकरिहा, कुंजिका बघेल, लीना बंजारे, चंदा ठाकुर ने स्वास्थ भारत -स्वक्छभारत का शपथ लिया गया
पोषण पखवाड़ा अंतर्गत रानीतराई के स्कूलों में संतुलित आहार की दी गई जानकारी,,,
