- 20 अप्रैल को सामूहिक आदर्श विवाह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे
पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आशीर्वाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा विगत 1 महीने से प्रयासरत थे। समाज के पदाधिकारियों द्वारा हर संभव कोशिश के बाद भी उनसे भेंट मुलाकात नहीं होने के बाद तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू ने प्रेस रविवार को विज्ञप्ति जारी मुख्यमंत्री साय के खिलाफ समाज की नाराजगी जाहिर किया था। विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टल में खबर वायरल होने के बाद सोमवार को सामाजिक पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात का समय दिया गया।
मंगलवार को रात्रि 11 बजे उनसे सौजन्य भेंट हुई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम अमलेश्वर डीह में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होने की सहमति प्रदान किए। साथ ही तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने समाज द्वारा पूर्व में किए गए मांग का भी स्मरण दिलाया। समाज द्वारा किए गए मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वाशन मुख्यमंत्री श्री साय ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महासचिव खेमलाल साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, सुरेन्द्र साहू युवा प्रकोष्ठ सहसंयोजक, हरिशंकर साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अरसनारा,रामाधार साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ, सुकदेव साहू उपाध्यक्ष झीट परिक्षेत्र उपस्थित थे।