खबर हेमंत तिवारी
राजिम/फिंगेश्वर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के अटल टिंकरिंग लैब में डा भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी उक्त जानकारी देते हुये स्कुल के अटल टिंकरींग लैब के ईंचार्ज मिनाक्षी शर्मा ने बताया कि नीति आयोग के गाइड लाइन के अनुसार ए टी एल लैब कौन्दकेरा मे सविंधान निर्माता भारत रत्न डा भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस को प्रत्येक अटल टिंकरींग लैब मे संस्था व अन्य स्कुलों के छात्र छात्रों को संलग्न कर कम्युनिटी डे के रुप मे मनाया गया, इसी तारतम्य मे संस्था के एटीएल लैब में कौन्दकेरा संकुल के अंतर्गत आने वाले6 अलग अलग पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 36 छात्र -छात्रा व 6 शिक्षक तथा समुदाय से छात्र गण ,भूतपुर्व छात्र व जनप्रतिनिधि कम्युनिटी डे आयोजन में शामिल हुए

जिसमें ओंकार साहू अध्यक्ष शाला विकास समीति, राधिका यादव सरपंच कौन्दकेरा, चांदनी साहू उपसरपंच तथा प शिक्षाविद सोमप्रकाश साहू ने मुख्य वक्ता के रूप में बाबा साहब के जीवन आदर्श को छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्पद बताया तथा शाला विकास समिति के सभी सदस्य के साथ साथ ग्राम कौन्दकेरा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की पूजन कर बाबासाहेब का वंदन किया तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेराके छात्रा तोमेश्वरी व उनके साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना कर कम्युनिटी डे की शुरुआत की गई जिसमें संकुल कौन्दकेरा के अंतर्गत आने वाले सभी 6 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को समूह बनाकर विभिन्न प्रकार की अटल टिंकरिंग लैब से संबंधित गतिविधि व कार्यक्रम का संचालन टिंकरिंग लैब के सदस्य शिक्षक सतीश मालवीय व रितेश पटेल के समायोजन मे संपन्न हुआ । छात्र छात्राओं को नीति आयोग के दिए गए निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधिया करवाई गई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथि गण , प्राचार्य व शिक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया । संस्था के प्राचार्य एम आर रात्रे ने सभी अतिथि गण व शामिल स्कूलों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बाबा साहब का जीवन दर्शन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और ऐसे आयोजन से सामुदायिक सहभागिता परस्पर बढ़ती है इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक नरेश साहू व संस्था से दीनू राम यदु, खेलावन सिन्हा, चंद्रिका प्रसाद साहू, छगन लाल साहू, एकता दुबे, लक्ष्मी यदु, अंजू डेकर, स्मृति चंद्रवंशी, लक्ष्मण राम साहू, दुष्यंत वर्मा, हरिश्चंद्र निषाद, अजय साव, परमेश्वर निषाद , कृष्णा कंसारी, मीरा साहू उपस्थित रहे।