अंडा। तहसील स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव नवनिर्मित भवन की पूजा एवं नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह दिनांक 20 अप्रैल को ग्राम कोनारी में होगा। भक्त माता कर्मा की 1009 वी. जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू संघ कुथरेल एवं स्थानीय साहू समाज कोनारी के संयुक्त तत्वाधान में भव्य तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव, नवनिर्मित भवन का पूजा (सत्यनारायण कथा) एवं नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान का आयोजन किया दिनांक 20 अप्रैल को किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह 9 बजे भव्य कलश शोभा यात्राप्रातः 10:00 से – सत्यनारायण पूजा एवं माता कर्मा की पूजा आरती ध्वजारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:00 बजे – कु. सोनम साहू भोथली द्वारा पंडवानी प्रस्तुति दोपहर 1 बजे अतिथियों का आगमन स्वागत एवं उद्बोधन व सम्मान, शाम 5 बजे भक्त माता कर्मा की महाआरती एवं राष्ट्रगान के समापन होगा. इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ एवं पूर्व गृह मंत्री छ.ग. शासन ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नंद लाल साहू, अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री छ.ग. शासन रमशीला साहू,पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन जागेश्वर साहू,पूर्व विधायक गुण्डरदेही डॉ. दयाराम साहू,पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन दीपक ताराचंद साहू, पूर्व अध्यक्ष जिला सह. केन्दीय बैंक मर्या. दुर्ग राजेन्द्र साहू,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. खिलावन सिंह साहू,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. राजेश साहू,, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग दिव्या कलिहारी,उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग कृष्णा प्रसाद साहू,नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दुर्ग श्रीमती श्रद्धा साहू,नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दुर्ग कु. प्रिया साहू,नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत उतई सरस्वती नरेन्द्र साहू, नवनिर्वाचित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग राकेश हिरवानी,अध्यक्ष तह. साहू संघ पाटन दिनेश साहू,अध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग शहर पोषण साहू,, अध्यक्ष तह. साहू संघ धमधा श्यामलाल साहू,, सरपंच पंचायत ग्राम कोनारी गुंजेश्वरी पारख साहू सहित समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित होंगे। उक्त जानकरी तहसील साहू संघ के मिडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।
तहसील स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव, नवनिर्मित भवन की पूजा एवं नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह दिनांक 20 अप्रैल को ग्राम कोनारी में
