सेलूद नहर में बहे दो युवक 20 घंटे बाद भी पता नहीं चला

  • SDRF की टीम लगातार खोजने का कर रही है प्रयास

पाटन। कल रविवार का दिन था और शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी रहती है उसी छुट्टी का आनंद लेने के लिए तीन दोस्त दुर्ग से कार द्वारा धमतरी गंगरेल बाँध सैर सपाटे के लिए निकले थे ।वहाँ अंगार मोती गंगरेल बांध व बिलाई माता का दर्शन करके वापस अपने घर दुर्ग लौट रहे थे । ग्राम सेलुद के गांधी चौक के पास तांदुला नहर बहती है अभी गांवों के तालाबों को निस्तारी पानी देने के लिए नहर में लगभग 8 फुट पानी तांदुला बांध से नहरो में छोड़ा गया है । लगभग चार बजे के आसपास सेलुद पहुँचने पर गर्मी का दिन और बहती पानी को देखकर तीनों दोस्तों के मन में ख्याल आया कि पानी के किनारे बैठकर बहते पानी का आनंद लिया जाय ।लेकिन इन लोगों ने ऐसे स्थान को बैठने का जगह चुना जहाँ पर पानी में उतरने के लिए कोई सीढ़ी नहीं बनी थी । इसी कारण एक दोस्त का पैर पानी में फिसल कर बहने लगा उसे दुसरा दोस्त बचाने की कोशिश में पकड़ने लगा लेकिन दोनों को तैरने नहीं आता था इसलिए नहर में बहने लगे। एक दोस्त कार में बैठ कर मोबाइल से बात कर रहा था दोनों दोस्तों को बहते देखकर आसपास बचाने आवाज़ लगाया जब तक ग्रामीण आते तब तक दोनों दोस्त पानी में बह गये।जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला ।मौके पर पाटन के आला अधिकारियों के साथ उत्तई पुलिस व SDRF की टीम लगातार खोजने का प्रयास कर रही है ।ग्रामीणों व राहगीरो की भीड़ पुल के पास लगी है लेकिन जब तक तांदुला बांध से पानी बंद नहीं कराया जायेगा तब तक दोनों युवको की बाडी मिलने की संभावना नहीं लग रही है ।तांदुला बांध से पानी कम कर दिया गया है लेकिन सेलुद में जल स्तर कम होने लगभग 12 घंटे का समय लगने की बात विभाग के अधिकारी का कहना है।जानकारी के मुताबिक बहने वाले युवक का नाम नंदकिशोर ध्रुवे पता आदर्श नगर कसारीडीह दुर्ग का रहने वाला है साथ ही दुसरे साथी का नाम प्रहलाद यादव धनोरा का रहने वाला है। सेलूद नहर मेन तादुला नहर में बह गया है। जिसकी तलाश जारी है।वही कार में बैठे वर्मा युवक ने दोनों के बहने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *