पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा 19 एवं 20 अप्रैल को ग्राम अमलेश्वरडीह में आयोजित तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह की आयोजन की तैयारी जोरों पर है। सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा लगातार आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक जारी है।
कार्यक्रम स्थल को समतलीकरण किया जा रहा है। आज सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू एवं महासचिव खेमलाल साहू ने स्थानीय पदाधिकारियों को आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद अमलेश्वर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, गंगादीन साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,रामाधार साहू, किशन हिरवानी,गायत्री साहू,हरिशंकर साहू, श्यामलाल साहू, रामनारायण साहू, मनोहर साहू,जय साहू, ताम्रध्वज साहू,कोमल साहू,दुर्गेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।