पाटन।मिशन सक्षम आँगनबाड़ी तथा पोषण 2.0 के अंतर्गत कुपोषण को दूर करने में ग्राम पंचायतो की सक्रिय सहभागिता प्राप्त करने के उद्देश्य से कुपोषण मुक्त पंचायत अभियान प्रारंभ किया गया है| इस अभियान के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1000 सुपोषित ग्राम पंचायतो को राशि 1.00 लाख का पुरस्कार तथा सर्वाधिक सुपोषित पंचायतो वाले प्रथम 3 जिलो को सम्मानित किया जायेगा |इस हेतु निर्धारित मापदंड के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन के अंतर्गत आने वाले 18 पंचायत चयनित हुए हैं,जिनका भौतिक निरिक्षण सिक्किम की टीम द्वारा किया जायेगा और प्रदर्शन के आधार पर अंक दिया जाएगा,परियोजना अंतर्गत कौही, असोगा, करेला ,पहंदा(झ), देवादा, तरीघाट,खर्रा, गुजरा,कुर्मीगुंडरा, कसही,सातरा,कानाकोट,गुढ़ियारी, धौराभाटा, छाटा,भरर, जामगांव(आर),भन्सुली(आर) का चयन हुआ है
पाटन ब्लॉक में 18 ग्राम पंचायतों में चलेगा कुपोषण मुक्त पंचायत अभियान
