ग्राम भनसुली के युवक भारतीय नौसेना चयनित होकर गांव का बढ़ाया मान

ट्रेनिंग पूरी कर ग्राम आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन

भारतीय नौसेना में चयनित होना हमारे गांव की लिए गर्व का विषय गांव और देश का नाम रौशन किया…पूर्व जि.पं. उपाध्यक्ष अशोक साहू

पाटन। दुर्ग जिला पाटन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भनसुली(के)निवासी निखिल कुमार साहू प्रथम अग्निवीर इंडियन नेवी भारतीय नौसेना का गांव आगमन पर गांव में शानदार स्वागत किया गया।सात महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद जब निखिल अपने गांव लौटे तो स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ के साथी जनप्रतिनिधि पूर्व जिपं. उपाध्यक्ष अशोक साहू,सरपंच भगवती मुकेश साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला के साथ स्वागत किया।यह स्वागत समारोह विशेष रूप से यादगार बना जब ग्रामीणों ने गाजे बाजे,फूलों की वर्षा,के साथ निखिल कुमार साहू को घर तक छोड़ा।निखिल के घर पहुंचने पर एक और भावुक पल सामने आया जब उन्होंने अपनी मां को सलामी दी और अपना कैप पहनाया।यह दृश्य देख ग्रामीण गर्व से अभिभूत हो गए।
निखिल कुमार साहू एक गरीब परिवार से आते है बचपन से ही कठिन मेहनत करने वाले और मेधावी छात्र हैं गणित सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई किया है जब छोटे थे उसके पिता की मृत्यु हो गई है पढ़ाई के साथ साथ काम भी करता था और मन में एक सपना था मुझे देश की सेवा में जाना है और वो मुकाम हासिल किया। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिसके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ऐसे शब्दों को चरितार्थ किया ।
जिपं.दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा हमारे गांव के गौरव युवा सैनिक को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।ये हमारे लिए गर्व की बात है कि आज एक सामान्य परिवार का लड़का देश सेवा के लिए गया हमारे गांव का प्रथम जवान है जो भारतीय नौसेना इंडियन नेवी में चयनित होकर देश सेवा का सम्मान बढ़ाया है। हमारे गांव के युवाओं के इससे प्रेरणा लेना चाहिए कि कैसे हम तैयारी करे और आगे कैसे बढ़ें।मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए प्रेरित करता हूं। मैं आशा करता हूं कि वे हमारे देश की सेवा में अपना योगदान देंगे और हमारे गांव का नाम रोशन करेंगे।हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई निखिल कुमार साहू।
सरपंच भगवती मुकेश साहू ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर हुए कहा निखिल कुमार साहू का यह सफर केवल उनके लिए नहीं बल्कि उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है गांव के युवाओं के लिए हमेशा प्रोत्साहक बने रहेंगे उनकी सफलता से गांव में एक नई ऊर्जा का संचार किया गया है युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है निखिल के माता का गर्वित चेहरा यह दिखता है कि एक सशक्त और संगठित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की कितनी अहम भूमिका है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष खिलावन साहू,जप सदस्य दिनेश साहू,पूरन साहू जिला साहू संघ,डा के के साहू,उपसरपंच पद्मभूषण साहू,पूर्व उपसरपंच कमलेश साहू,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,पंच तुषार साहू,नरेश देवांगन,बिसौहा साहू,सनत साहू,नवीन साहू,तूलेश्वर निर्मल,देवेंद्र मंडल,टोपू देवांगन,प्रमिला साहू,दुर्गेश साहू,हेमन्त साहू,महेन्द्र साहू महेश साहू,दानीराम तारक,गोपाल साहू,कल्याण साहू,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *