नगर साहू समाज पाटन द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन कल , निकलेगी भव्य कलश यात्रा

पाटन। नगर साहू समाज पाटन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा जयंती उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं. साहू सदन ( अटारी ) पाटन मे शनिवार 29मार्च को वृहद रूप से आयोजन किया जायेगा जिसमे सुबह 9बजे से भक्त माता कर्मा जी की पूजा अर्चना, 9.30बजे से सुसज्जित रथ के साथ भव्य क्लश यात्रा पुरे नगर मे भृमण करते हुए पुनः साहू सदन पहुंचेगी तत्पश्चात अतिथि आगमन, अतिथि स्वागत कार्यक्रम सहित अतिथियो द्वारा सामाजिक उद्बोधन,का कार्यक्रम सम्पन्न होगा.
कार्यक्रम मे
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कल्पना नारद साहू ,अध्यक्षता स तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहु ,विशेष अतिथि परिक्षेत्रीय संघ आरसनरा हरिशंकर साहु , विशेष अथिति जनपद सदस्य दिनेश साहु एवं नगर पंचायत पाटन पार्षद अनीता सरजू साहु सहित स्थानीय साहू समाज पाटन नगर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठजनो की उपस्थिति रहेगी.उक्त जानकारी नगर साहू समाज के अध्यक्ष अनिल साहू नें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *